Thursday, April 16, 2009

जोड़ घटाव

कहीं कुछ जुडा
कहीं कुछ घट गया
ही कुछ बढ़ा
कुछ सिमट गया
जो नहीं था मेरा मैंने दे दिया
जो मिला नहीं वो ले लिया
जब कुछ गया नहीं तो तू दुखी क्यों है
सब खो कर भी इतनी ख़ुशी क्यों है
यह जोड़ घटाव का ऐसा फेरा है
कहीं रात में भी धुप
तो कहीं दिन में भी अँधेरा है